scorecardresearch
 
Advertisement

RBI: अब मिलेगा ₹5 Lakh तक के Bank Insurance का प्रावधान

RBI: अब मिलेगा ₹5 Lakh तक के Bank Insurance का प्रावधान

Bank Deposit Insurance: अब bank डूबने की स्थिति में ग्राहकों को 5 लाख रुपये तक का भुगतान किए जाने का प्रावधान किया गया है. पहले बैंक डूबने या दिवालिया होने पर depositor को केवल 1 लाख रुपये तक मिलता था, लेकिन अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक कर दिया है. PM Modi ने इसे लेकर कहा है कि पहले bank डूबने पर केवल पछतावा होता था, अब ₹5 lakh तक वापस की guarantee मिलेगी. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री Narendra Modi विज्ञान भवन में Depositors First: Guaranteed Time-bound Deposit Insurance Payment programme को संबोधित करते हुए कहा कि गलत नीतियों के कारण पहले bank संकट में आने पर लोगों की गाढ़ी कमाई डूब जाती थी, उन्हें पछताने के अलावा कुछ नहीं मिलता था.

Advertisement
Advertisement