सर्दियों के मौसम में स्नोफॉल हो या बर्फ के गोले बनाकर खेलना ये हम सभी को पसंद है लेकिन कैसा हो अगर एक डॉग आपको बर्फ की बॉल बनाता नजर आए. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक डॉग बर्फ की बॉल बना रहा है. लोगों को डॉग का ये क्यूट अंदाज काफी पसंद आ रहा है. इस डॉग को देखकर ऐसा लग रहा है मानों इसे दुनिया से कोई फर्क नहीं पड़ रहा और इसे बस एक चीज से मतलब है, वो है बर्फ की बॉल, जिसे ये बना रहा है. आप भी देखें इस क्यूट डॉग का ये क्यूट वीडियो.