Social Media पर इन दिनों एक Baby Elephant का Video जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक छोटा हाथी चल कर आता है और साइड में बैठे दो शख्स को केला खाते देखता है, उसके बाद वो पहले शख्स के हाथ से केला छुड़ा कर खा लेता है और फिर उसी आदमी के पास बैठे दूसरे शख्स का भी केला छीन कर खा लेता है. जिसके बाद दोनों शख्स हाथी को देखते रह जाते हैं. बेबी एलिफेंट की इस क्यूट हरकत को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. हाथी के इस क्यूट अंदाज के लोग काफी दीवाने हो रहे हैं. देखें बेबी एलिफेंट का ये Viral Video.