EPFO Mark Exit Rule: ऐसा सिर्फ तभी किया जा सकता है, जब कर्मचारी और कंपनी दोनों के हिस्से का PF Contribution जमा होना बंद हो गया हो. आखिरी contribution जमा होने के दो महीने बाद कर्मचारी exit date mark कर सकते हैं. अगर आपको भी अपनी पुरानी नौकरी के लिए एक्जिट डेट मार्क करना हो, तो आपको इन कदमों का पालन करना होगा: सबसे पहले EPFO की आधिकारिक Website पर विजिट करें. इसके बाद यूएएन (UAN) और पासवर्ड (Password) की मदद से लॉग इन (Log In) करें. आप मैनेज बटन पर क्लिक करें और मार्क एक्जिट को चुनें. अब नौकरी छोड़ने की तारीख और कारण बताएं.