उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी से लोगों को जोड़ने के लिए "बनें यूपी की आवाज" अभियान शुरू किया है जिसके लिए जिला स्तर पर लिखित और मौखिक परीक्षा के जरिए प्रवक्ता और कोऑर्डिनेटर को चयन करेगी. इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक यूपी कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से अन्य लोगों को जोड़ने के लिए एक नया अभियान शुरू किया है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि जिला स्तर पर लिखित और मौखिक परीक्षा के जरिए प्रवक्ता और कोऑर्डिनेटर का चयन किया जाएगा. देखिए ये रिपोर्ट.