पुणे के धमाके की गूंज अभी कानो में धीमी नही हुई लेकिन इस पर सियासी बयान जारी होना शुरु हो गया है. शिवसेना ने आरोप लगाया है कि पुणे बम धमाका शाहरुख की फिल्म माई नेम इज खान में लगे पुलिस बंदोहबस्त की वजह से हुआ है. अगर एक फिल्म की सुरक्षा में पुलिस अपना पूरा ध्यान ना लगाती तो ये हादसा नहीं होता जबकि वो ये भूल गई है कि फिल्म के विरोध का शगूफा उसी ने छोड़ा था.