Facebook CEO Mark Zuckerberg की security में ही 23.4 million dollars (लगभग 1 अरब 76 करोड़ रुपये) साल 2020 में खर्च हो गए. ये जानकारी कंपनी के annual executive compensation report से पता चली है. Mark Zuckerberg की family security के लिए pre-tax annual allowance के तौर पर कंपनी की ओर से 10 million dollars दिए गए. फाइलिंग के अनुसार Facebook ने Mark Zuckerberg की security पर 13.4 million dollars खर्च किए. इसमें उनका residence और travel security दोनों खर्च शामिल हैं. Facebook chief operating officer Sheryl Sandberg की safety पर साल 2020 में 7.6 million dollars खर्च किए गए. देखिए ये वीडियो.