Viral video of Food Contest among Dog and Man: कुछ लोग खाने के बेहद शौकीन होते हैं. कुछ तो ऐसे भी होते हैं जो कभी कभी खाने का ही कांटेस्ट रख लेते हैं, लेकिन कैसा हो अगर ये food contest एक कुत्ते और एक इंसान के बीच हो तो? जी हाँ ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला एक वीडियो में जहां एक शख्स और कुत्ते के बीच नूडल्स खाने का कड़ा मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में कुत्ता इंसान से ज्यादा जल्दी खाते दिखा। इस वीडियो को देखकर एक बार के लिए आपको भी ऐसा लगेगा मानों नूडल्स इस कुत्ते का पसंदीदा खाना है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इस कांटेस्ट में कौन जीता तो देखें ये वीडियो