अफगानिस्तान में तालिबान का शासन है. तालिबान राज आते हीं सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार हो गई है. मीम्स के ज़रिए तालिबानी राज पर लोग गुस्सा उतार रहे हैं. दुनियाभर में तालिबानी सरकार की खिल्ली उड़ रही है. तालिबानी लड़ाकों के पहनावे पर लोग मज़े ले रहे हैं. एक मीम वीडियो के जरिए बताया जा रहा है कि अगले ओलंपिक में तालिबानियों के नेतृत्व में अफगानिस्तान कैसे मेडल जीतेगा. तालिबान के राज में जर्नलिस्ट कैसे मौसम का हाल बताएंगे, इस पर भी एक नया मीम आया है, मीम में यूज़र ने बताया कि जर्नलिस्ट कहेंगे, ये तो सिर्फ अल्लाह ही जानता है कि कल मौसम कैसा रहने वाला है. देखें वीडियो.