इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लड़की का हंगामा करते हुए का वीडियो वायरल है. इस वीडियो में देखा जा सकती है कि लड़की एक कचौड़ी वाले से प्याज को लेकर बहस कर रही है. कचौड़ी वाला लड़की को प्याज खत्म होने के कारण नहीं दे पाता है. जिसे लेकर हंगामा शुरू हो गया. लड़की ने कचौड़ी वाले को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी और साथ में रेहड़ी पर लात भी मारी. लात मारने की वजह से रेहड़ी पलट जाती है और कचौड़ी वाले का समान जमीन पर बिखर जाता है. हालांकि ये पूरा वीडियो स्क्रिप्टेड है या असल वाकया, फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है. देखें वीडियो.