scorecardresearch
 
Advertisement

IMF की First Deputy Manager Director बनेंगी Delhi University से पढ़ाई करने वाली ये लड़की

IMF की First Deputy Manager Director बनेंगी Delhi University से पढ़ाई करने वाली ये लड़की

International Monetary Fund यानि IMF की Economist और भारत की बेटी गीता गोपीनाथ ने एक बार फिर देश का मान बढ़ाया है. भारत के मैसूर में जन्मीं Geeta अगले महीने IMF में नंबर दो की अधिकारी होंगी. IMF ने घोषणा की है कि गीता जल्द First Deputy Managing Director का पद संभालेंगी. Geeta से पहले यह पद Jeffry Ocamoto संभाल रहे थे. Geeta की रिपोर्टिंग अब सीधे IMF Chief क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के पास होगी. ऐसा पहली बार है जब IMF के दो टॉप के पोजिशन पर महिलाएं होंगी.

Advertisement
Advertisement