scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार: कौन है ये शख्स, ज‍िसने अपनी शादी के रिसेप्शन पार्टी में पहनी फौजी वर्दी?

बिहार: कौन है ये शख्स, ज‍िसने अपनी शादी के रिसेप्शन पार्टी में पहनी फौजी वर्दी?

अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग बहुत कुछ करते हैं. जिसे वो सालों साल याद रख सकें. बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर में एक ऐसा ही अनोखा नजारा देखने को मिला. जहां पर कैप्टन शिखर गगन ने अपनी शादी के रिसेप्शन में सेना की वर्दी पहनी. यह रिसेप्शन पार्टी कई मायनों में बेहद खास थी. यह रिसेप्शन पार्टी राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन के छोटे बेटे की थी. दूल्हा सेना में कैप्टन है और दुल्हन एयर इंडिया में पदाधिकारी, जिन्हें आशीर्वाद देने के लिए खास लोग भी पहुंचे थे. भारतीय सेना में तैनात कर्नल मनमोहन ने बताया की यह रिवाज अग्रेंजों के समय से चला आ रहा है. अधिकारियों को तय राशि पर सेना का बैंड उपलब्ध कराया जाता है. इस खास जोड़े को आशीर्वाद देने भी खास लोग पहुंचे थे. जिनमें बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अलावा राजनीति के कई दिग्गज भी शामिल थे. देखिए.

Advertisement
Advertisement