तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए चॉपर क्रैश में देश ने अपना पहला सीडीएस खो दिया और उनके साथ 12 और वीर जवानों ने जान गंवा दी. सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 और जवानों की मौत इस भीषण हादसे में हो गई. देश के लिए ये बहुत ही बड़ी क्षति है जिसे भरना आसान नहीं होगा. Coonoor Helicopter crash में एकमात्र जिंदा बचे Airforce Officer Group Captain Varun Singh इस समय Hospital में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. वरुण सिंह अभिनन्दन के बैचमेट रहे हैं. ऐसे में Social Media पर उनका अपने School को लिखा एक Letter तेजी से Viral हो रहा है, देखिए ये रिपोर्ट..