श्रीलंकाई गायिका योहानी दिलोका डी सिल्वा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है, जिसका श्रेय उनके माणिके मगे हिते को दिया जाता है. योहानी द्वारा गाय गया ये सॉन्ग लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वो इसका अलग-अलग भाषाओं में वर्जन निकाल रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में 2 लड़कियों ने Manike Mage Hithe's गाने का गुजराती वर्जन गाया हैं. देखें