इन दिनों सोशल मीडिया पर पर्ची वाले बाबा और WWE स्टार रॉक को लेकर एक दावा खूब वायरल है. दावा ये कि देशभर में सनातन धर्म के प्रचार में जुटे बागेश्वर बाबा से प्रभावित होकर रॉक ने सनातन धर्म अपना लिया. दावा ये कि रॉक अब हिंदू बन गए हैं. आखिर रॉक के सनातनी अवतार वाली वायरल तस्वीरों की सच्चाई क्या हैं, वायरल टेस्ट की रिपोर्ट से समझिए.