scorecardresearch
 
Advertisement

कितने सैटेलाइट्स हैं धरती के चारों ओर, इनसे कितनी दिक्कत, कितना फायदा?

कितने सैटेलाइट्स हैं धरती के चारों ओर, इनसे कितनी दिक्कत, कितना फायदा?

साल 1957 में सोवियत यूनियन ने इंसान द्वारा निर्मित पहला सैटेलाइट Sputnik अंतरिक्ष में लॉन्च किया. इसके बाद से साल 2010 तक दुनियाभर के देशों द्वारा हर साल करीब 10 से 60 सैटेलाइट लॉन्च किए जा रहे थे. लेकिन 2010 के बाद तो जैसे सैटेलाइट्स की बाढ़ आ गई. इससे हमें क्या नुकसान पहुँच रहा है आइये जानते हैं. दुनिया का पहला सैटेलाइट 64 साल पहले छोड़ा गया था. तब से लेकर अब तक धरती के चारों तरफ करीब 7500 सैटेलाइट्स मौजूद हैं. यानी हर साल करीब 117 सैटेलाइट छोड़े गए. आइए समझते हैं इनसे किस तरह का नुकसान हो सकता है? फायदे तो आप जानते ही हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement