अमर होने की टेक्नोलॉजी की बात करने वाले रेमंड कुर्ज़वेल विज्ञान के चमत्कार के आधार पर भविष्यवाणियां करते हैं. इंसान के अमर होने के दावे के पीछे भी कुर्ज़वेल को विज्ञान का ही एक चमत्कार नज़र आ रहा है. इस चमत्कार का नाम है नैनो टेक्नोलॉजी. कुर्ज़वेल का दावा है कि 20 साल बाद इंसान की रगों में खून की जगह नैनो बोट्स दौड़ेंगे और वही नैनो बोट्स लोगों को अमर बना देंगे.