गणतंत्र दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण मुंबई में कई प्रोजैक्टों के उदघाटनों में जोर शोर से लगे हुए है. चेंबूर में उन्होंने मोनो रेल को हरी झंडी दिखाई. फिलहाल मोनो रेल की ये ट्रैक महज 300 मीटर तक ही बिछाई गई है, और टेस्ट रन भी सिर्फ 150 मीटर तक एक ही इंजन से किया गया.