Dubai में बढ़ई (carpenter) का काम करने वाले राजस्थान (Rajasthan) के संदीप (Sandeep) का अंगूठा कट (Thumb Cut) गया. दुबई के हॉस्पिटल (Hospital In Dubai) ने 24 लाख रुपए का खर्च बताया, जबकि दिल्ली (Delhi) के डॉक्टरों (Doctor) ने 3.65 लाख रुपए में ही कटा हुआ अंगूठा (Thumb surgery) जोड़ दिया. लेकिन एक समझदारी संदीप (Sandeep) और वहां के डॉक्टरों (Doctor) ने दिखाई, जिसके कारण ही 22 घंटे बाद कटा हुआ अंगूठा जुड़ गया(Thumb Surgery After 22 Hours).