scorecardresearch
 
Advertisement

Modi से Sachin तक हुए जिसके कैच के मुरीद, जानिए कहानी Harleen Deol की

Modi से Sachin तक हुए जिसके कैच के मुरीद, जानिए कहानी Harleen Deol की

भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच टी-20 सीरीज शुरु हो चुकी है. इस सीरीज का पहला इंग्लैंड ने जीता तो दूसरा टीम इंडिया जीत चुकी है लेकिन इस मैच में एक कैच लपकने के बाद से ही हरलीन देओल रातो-रात सुर्खियां बटोरने लगी हैं. पीएम मोदी से लेकर प्रियंका गांधी और सचिन तेंदुलकर ने इस कैच की जमकर तारीफ की है. 23 साल की हरलीन ने काफी सूझबूझ का परिचय देते हुए इस कैच को लपका था. हरलीन ने मैच के 19वें ओवर में शिखा पांडे की गेंद पर एमी जोंस का कैच लपक उन्हें लपक उन्हें पवेलियन की राह दिखाई थी. इस कैच के बाद से ही वे सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं. कौन हैं Harleen Deol? और क्या है उनकी कहानी देखिये ये Video

Advertisement
Advertisement