अगर आप Instagram का इस्तेमाल अब तक सिर्फ entertainment के लिए रहे थे तो आपको बता दें कि आप इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पैसे भी कमा सकते हैं. जी हां Instagram पर आप photos, videos और reels शेयर करने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं. Instagram पर फ्रेंड्स और family के साथ जरूरी moments शेयर करने के अलावा आप बिजनेस को भी प्रोमोट कर सकते हैं. Instagram पर पैसे कमाने के लिए आपके पास बहुत ज्यादा फॉलोवर्स होने की भी जरूरत नहीं है. यूजर्स को केवल क्रिएटर बनकर ब्रांड या कंपनी को प्रोमोट करना है. इससे आप पैसे कमा सकते हैं. आप अपने प्रोडक्ट्स को भी Instagram पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं. यहां पर आपको ऐसे ही कुछ तरीके बता रहे हैं. देखें ये वीडियो.