जापान (Japan) के टोक्यो (Tokyo) में बहुमंजिला इमारत के एक फ्लोर की बॉलकनी से झांकती एक ‘भीमकाय बिल्ली’ सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. लेकिन असल में ये एक 3D Cat है जो Ultra Realistic 3D Display की वजह से ऐसी दिख रही है. ये बॉलकनी पर इधऱ से उधर घूमती प्रतीत होती है. बीच में थक कर लेट भी जाती है. साथ ही ये असली बिल्ली की तरह ही म्याऊं की आवाज भी निकालती रहती है. 1,664 स्क्वॉयर फीट की ये एलईडी स्क्रीन शिन्जुकु जिले में स्थित है. देखें