scorecardresearch
 
Advertisement

JK: क्या Kashmir का Attack, Pulwama 2 की साजिश थी?

JK: क्या Kashmir का Attack, Pulwama 2 की साजिश थी?

Kashmir Attack: Police जवानों की बस पर फायरिंग करके चकमा देकर भागने का तरीका बताता है कि आतंकियों को जवानों के पल-पल के movement की जानकारी रही होगी. इस आतंकी वारदात से 14 फरवरी 2019 में हुए Pulwama Attack के जख्म ताजा हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार, जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस पार्टी पर हमले के पीछे जैश-ए मोहम्मद के नए संगठन Kashmir Tigers का हाथ है. जम्मू कश्मीर आईजी पुलिस विजय कुमार ने बताया कि दो पाकिस्तानी और एक स्थानीय आतंकी ने ड्यूटी से लौट रहे जवानों पर फायरिगं की. आतंकियों की साजिश पुलिस जवानों से हथियार लूटने की थी. आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि शाम करीब 6 बजे आतंकियों ने श्रीनगर के जेवान में पुलिस वाहन पर फायरिंग की. शुरुआती जांच में पता चला है कि पुलिस वाहन पर तीन आतंकियों ने हमला किया. बस में 25 जवान सवार थे. सभी रोज की तरह कैंप लौट रहे थे. तभी तीन आतंकियों ने बस पर फायरिंग शुरू कर दी. साजिश के तहत इस हमले को अंजाम दिया गया. देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement