scorecardresearch
 
Advertisement

काबुल से भारत आए पवित्र गंथ, नड्डा ने सिर पर रखे गुरु ग्रंथ साहिब

काबुल से भारत आए पवित्र गंथ, नड्डा ने सिर पर रखे गुरु ग्रंथ साहिब

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को अफगानिस्तान से कई भारतीय लौटकर आए. इनमें हिंदू और सिख परिवारों के साथ-साथ कुछ अफगान नागरिक भी शामिल थे. इन लोगों के साथ गुरु ग्रंथ साहिब, महाभारत, रामायण, भगवद गीता समेत कई धार्मिक ग्रंथ भी काबुल से लेकर आए. अफगानिस्तान के ऐतिहासिक गुरुद्वारों से तीन पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब और काबुल स्थित 5वीं शताब्दी की प्राचीन आसामाई मंदिर से रामायण, महाभारत और भगवद गीता सहित अन्य धार्मिक ग्रंथों को भी लाया गया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सिर पर उठा कर लाए गुरु ग्रंथ साहिब. साथ में हरदीप पुरी भी नजर आए. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement