Kerala में अंडालूर कावु Festiwal में Balloons बेच रही एक लड़की सोशल मीडिया पर छाई हुई है, दरअसल वेडिंग फोटोग्राफर अर्जुन ने इस लड़की फोटोस क्लिक कर लिए इस लड़की का नाम किसबू है. फोटो लेने के बाद अर्जुन ने किसबु और उनकी मां को शादी के फोटो दिखाए. इसके बाद अर्जुन कृष्णनन ने ही किसबू की कुछ और तस्वीरें खींची और इसके बाद किसबु का मेकओवर रेमया नाम की स्टाइलिस्ट ने किया. रेमया ने किसबु को ट्रेडिशनल मेकओवर दिया. जिसमें वो साड़ी और रेड ब्लॉउज पहनी हुई नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं. देखें