scorecardresearch
 
Advertisement

Labor Turned Model: 60 की उम्र में दिहाड़ी मजदूर बना मॉडल, इंटरनेट पर हो गया वायरल

Labor Turned Model: 60 की उम्र में दिहाड़ी मजदूर बना मॉडल, इंटरनेट पर हो गया वायरल

कहते हैं किस्मत बदलते देर नहीं लगती. 60 साल का दिहाड़ी मजदूर अगर एक मॉडल बन जाए, तो आप भी यही कहेंगे. कोझिकोड के रहने वाले मम्मिका को लोग उसकी घिसी हुई लुंगी और शर्ट में ही देखते आए हैं. लेकिन अब यह अपने सुपर ग्लैम मेकओवर के साथ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. मम्मिका ने एक लोकल फर्म के प्रमोशन के लिए फोटोशूट किया, जिसमें उसने एक सूट पहना और हाथ में आईपैड लिए हुए शानदार लुक दिया. फोटोग्राफर शारिक वायलिल ने इस दिहाड़ी मजदूर में मॉडलिंग की प्रतिभा को देखा. इससे पहले भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर मम्मिका की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जो अभिनेता विनायकन से काफी मिलती जुलती थी, इसलिए खूब वायरल हुई थी.

Advertisement
Advertisement