कोरोना काल में अब हर जगह एंट्री से पहले तापमान चेक किया जाता है. देश और दुनियाभर में किसी भी जगह पर एंट्री लेने का ये एक नया चलन है. इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक मासूम बच्ची गार्ड के पास टैम्परेचर चेक करवाने की गुजारिश करती दिखाई दे रही है. इसके बाद बच्ची अपने खिलौने का भी टैम्परेचर चेक करवाती है. देखें दिल को मोहने वाला ये वीडियो.