scorecardresearch
 
Advertisement

Viral Video: बाढ़ग्रस्त Shivpuri में घुसा Crocodile, लोगों ने कंधे पर लेकर निकाला जुलूस

Viral Video: बाढ़ग्रस्त Shivpuri में घुसा Crocodile, लोगों ने कंधे पर लेकर निकाला जुलूस

Madhya Pradesh के Shivpuri का एक Video जमकर Viral है, Video में लोग crocodile को कंधे पर रखकर जुलूस निकाल रहे हैं, अब इस Video को जो देख रहा है हैरान हो रहा है. दरअसल, मध्य प्रदेश में भारी बारिश अपने साथ तबाही लेकर आई. प्रदेश के चार जिलों में जल प्रलय की तस्वीरें सामने आ रही है. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. सबसे बुरा हाल शिवपुरी का है. इस बीच शिवपुरी से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक मगरमच्छ मार्केट में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. मगरमच्छ मार्केट के तलघर में घुस रहा था, तभी लोगों ने हिम्मत जुटाकर मगर को पूंछ पकड़कर खींच लिया और रस्सी से मुंह बांध दिया. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement