ओडिशा (Odisha) के जाजपुर (Jajpur) जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने सांप से काटे जाने का बदला लिया और सांप की मौत भी हो गई. 45 साल के एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया, जवाब में उस शख्स ने सांप पर हमला कर दिया और उसे काट लिया, आदमी बच गया और सांप मर गया. जाजपुर जिले के दानागढ़ी इलाके में किशोर बद्रा नाम का एक शख्स जब बुधवार की रात को खेत से वापस आ रहा था, तब उसे सांप ने पैर पर काट लिया. तुरंत किशोर ने उस सांप को पकड़ लिया, फिर उसे काट लिया. जिससे सांप नहीं बचा, अब Video जमकर Viral है.