scorecardresearch
 
Advertisement

MP: जब इंजीनियर हुए फेल, मुस्लिम मिस्त्री ने स्थापित करवाया 1.5 टन का शिवलिंग

MP: जब इंजीनियर हुए फेल, मुस्लिम मिस्त्री ने स्थापित करवाया 1.5 टन का शिवलिंग

मध्य प्रदेश के मंदसौर में विश्व विख्यात अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर है. यहां पर सहस्त्रेश्वर महादेव की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. इस शिवलिंग की लंबाई 6.50 फीट बताई जा रही है. शिव के इस नए स्वरूप को जलाधारी यानी जिलहरी में क्रेन की मदद से स्थापित किया जाना था. इसके लिए बकायदा क्रेन की मदद ली जानी थी. प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी, पीएचई, जिला पंचायत सहित सभी विभागों के इंजीनियर्स को बुलाया. लेकिन कोई नहीं बता पाया कि इस शिवलिंग को जिलहरी पर कैसे उतारा जाए. इसके बाद शिवलिंग को मंदिर में स्थापित करने का जिम्मा एक मुस्लिम मिस्त्री ने लिया. देखिए.

Advertisement
Advertisement