नासिक कुंभ में वैष्णव संन्यासियों के तीन अखाड़ों का अंतिम शाही स्नान शुक्रवार को रामकुंड पर पूरा होगा. इसी शाही स्नान के साथ तीन वैष्णव अखाड़ों निर्मोही, निर्वाणी एवं दिगंबर के लिए सिंहस्थ कुंभ समाप्त हो जाएगा.