scorecardresearch
 
Advertisement

Climate Change Disease: दुनिया में आई फिर नई बीमारी, 70 साल की महिला हुई 'क्लाइमेट चेंज' से पीड़ित!

Climate Change Disease: दुनिया में आई फिर नई बीमारी, 70 साल की महिला हुई 'क्लाइमेट चेंज' से पीड़ित!

Climate Change, एक ऐसी समस्या जिसके लिए पूरी दुनिया एक जुट हो कर काम कर रही है. लेकिन अब ये सिर्फ एक समस्या ना रह कर बीमारी भी बन चुकी है. इस बीमारी से पीड़िता होने वाली पहली महिला मरीज कनाडा से है, जो की 70 साल की है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ और लू लगने के बाद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने मरीज के डाइग्नोसीस रिपोर्ट में क्लाइमेंट चेंज को बीमारी का कारण बताया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement