एक ऐसी झील जहां जाने का तो रास्ता था लेकिन लौट कर आने की कोई उम्मीद नहीं. और इसीलिए वो लेक ऑफ नो रिटर्न है. दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान के दर्जनों खौफनाक और रहस्यमय हादसों का रिश्ता उस झील से है. ऐसे हादसे जिनके तह तक जाने की तमाम कोशिश बेनतीजा ही रही.