चलती बाइक पर शक्तिमान बनते हुए स्टंट दिखाना न सिर्फ बाइकर को महंगा पड़ गया, साथ ही वीडियो बनाने वाले उसके दोस्त भी नप गए. नोएडा पुलिस ने तीनों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. सलाखों के पीछे पहुंच गया नोएडा का शक्तिमान और मेट्रो में डांस वाला चैलेंज, दुनिया की सबसे तीखी मिर्ची खाने वाले शख्स का वीडियो भी इस हफ्ते टॉप ट्रेंड कर रहा है. आइए देखते हैं इस हफ्ते के टॉप 5 वायरल वीडियो.