11 साल पुरानी मारुती सुजुकी ऑल्टो दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इसके अलावा 12 साल पुरानी वैगनआर और ऑल्टो के सामने मारुती की नई कारें टिक नहीं पाई. इसके अलावा नई कारों के मारुती 800 अभी भी धूल चटा रही है.