scorecardresearch
 
Advertisement

Olympic Athlete अपने देश जाने से डर रहीं, कहा- मुझे Jail में डाल दिया जाएगा

Olympic Athlete अपने देश जाने से डर रहीं, कहा- मुझे Jail में डाल दिया जाएगा

Tokyo Olympics में एक athlete को अपने ही घर जाने से डर लग रहा है. Belarus Sprinter Krystsina Tsimanouskaya का कहना है कि अगर वे अपने देश वापस गईं तो उन्हें jail में डाल दिया जाएगा. क्रिस्टिस्ना के देश की ओलंपिक कमिटी ने उन्हें एयरपोर्ट से वापस बेलारूस ले जाने की भी कोशिश की जिसे इस एथलीट के फैंस ने किडनैपिंग भी करार दिया. हालांकि क्रिस्टिस्ना ने जापान की एयरपोर्ट पुलिस से लगातार गुजारिश की कि उन्हें वापस बेलारूस ना भेजा जाए. इसके बाद जापान पुलिस ने उन्हें सुरक्षित लोकेशन पर भेज दिया है. क्रिस्टिस्ना ने कहा कि उन्हें बेलारूस के ओलंपिक अधिकारियों ने कहा था कि मेरे पास सिर्फ कुछ मिनट हैं और मुझे अपने बैग पैक कर बेलारूस रवाना हो जाना चाहिए. लेकिन Krystsina आखिर ऐसा क्यों कह रही हैं और क्या है ये पूरा विवाद, इस video में जानिए.

Advertisement
Advertisement