दुनिया भर के वैज्ञानिक ओमिक्रोन वैरिएंट के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. दरसल ओमिक्रॉन को डेल्टा से भी ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है. यही वजह है कि अब पूरी दुनिया में इसके मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. दक्षिण अफ्रीका और UK के डेटा के मुताबिक ये वैरिएंट बच्चों को ज्यादा शिकार बना रहा है. कोरोना के पिछले जितने भी वैरिएंट्स आए हैं उनके बच्चों पर बहुत हल्के या बिलकुल भी लक्षण नहीं देखे गए थे. एक्सपर्ट्स के अनुसार, फिलहाल ये नहीं कहा जा सकता कि ओमिक्रॉन की गंभीरता कितनी होगी, लेकिन इसके लक्षणों पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है ताकि समय रहते इसका इलाज किया जा सके. ब्रिटिश एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले समय में हर किसी के लिए ये वैरिएंट एक बड़ी चुनौती बनने वाला है. आइये जानते हैं कि बच्चों और युवाओं पर इस वेरिएंट का कैसा असर दिख रहा है? देखें ये वीडियो.