दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. ओमिक्रॉन के मामले लगातार दूसरे देशों में पाए जा रे हैं. एक्सपर्ट्स का दावा है कि यह वेरिएंट भारत में दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा संक्रामक है. कोरोना वायरस का नया वैरिएंट B.1.1.529 (ओमिक्रॉन) दुनिया के सामने एक नई मुसीबत बनकर खड़ा हो गया है. WHO ने इसे लेकर चिंता जाहिर की है और इसे ''वैरिएंट ऑफ कन्सर्न' के रूप में सूचीबद्ध किया है. दुनियाभर के एक्सपर्ट्स का दावा है कि ओमिक्रॉन जैसे खतरनाक वैरिएंट पर मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज थैरेपी का कोई असर नहीं होता है. देखिए ये रिपोर्ट.