scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistani पत्रकार Amin Hafeez ने ल‍िया भैंस का इंटरव्यू, देखें क्या हुए सवाल-जवाब

Pakistani पत्रकार Amin Hafeez ने ल‍िया भैंस का इंटरव्यू, देखें क्या हुए सवाल-जवाब

अजीब गरीब रिपोर्टिंग करना पाकिस्तानी पत्रकार Amin Hafeez का शौक है. पत्रकार Amin Hafeez ने एक भैंसे का अनोखा interview लिया, जो अब social media पर जमकर viral हो रहा है. ज‍िस भैंस का इंटरव्यू लिया है वह कुर्बानी के लिए लाया गया था. इस मजेदार वीडियो में वे भैंस से लाहौर के बारे में पूछते हैं और जब भैंस उनका जवाब देती है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. इस वीडियो को पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने ट्वीट किया है.अमीन हफ़ीज़ Pakistan में Chand Nawab के बाद दूसरे पत्रकार हैं, जिन्हें इस तरह की अनोखी reporting के लिए महारत हासिल है. बहरहाल, आप इस पूरे video को देखें और भैसें के अनोखे इंटरव्यू का लुत्फ उठाएं.

Advertisement
Advertisement