Chand Nawab एक बार फिर चर्चा में हैं और वजह है इस Pakistani Reporter का वो Viral Video जिसकी बदौलत वे तेजी से Social Media पर छा गए थे. दरअसल Chand Nawab का Karachi Se Viral Video Digital Property के तौर पर बिकने जा रहा है. Pakistani Reporter ने अपने इस Video को Auction पर लगा दिया है. Chand Nawab ने अपने Video की Bidding Price रखी है. इसे NFT के तौर पर Foundation App पर Sale के लिए रखा गया है. बता दें कि Chand Nawab का यह Video 2008 का है, जब वे Pakistan के Karachi Railway Station पर reporting कर रहे थे. Eid के दौरान उनकी इस coverage ने उन्हें मशहूर कर दिया और उनका Video Viral हो गया.