प्लेन (flight) को पैसेंजर्स ने ही धक्का देकर पार्किंग कराया. वीडियो नेपाल (Nepal) का है, जहां लैंडिंग के बाद प्लेन का टायर फट गया, फिर क्या था पैसेंजर्स ने ही धक्का देकर प्लेन की पार्किंग कराई. नेपाल न्यूज के मुताबिक, कोलती के बाजुरा एयरपोर्ट (Bajura Airport in Kolti) पर उतरते समय विमान का पिछला टायर फट गया, जिसके कारण वह रनवे से हट नहीं पा रहा था. यह देखते हुए, हवाई अड्डे पर मौजूद यात्री विमान को रनवे से हटाने के लिए सुरक्षा कर्मियों के साथ शामिल हो गए.