scorecardresearch
 
Advertisement

Pegasus Spyware होगा नीलाम, US के हाथ लगेगी Israel की घातक तकनीक?

Pegasus Spyware होगा नीलाम, US के हाथ लगेगी Israel की घातक तकनीक?

Pegasus Spyware: NSO Group Limited पर नीलामी का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में कंपनी अपनी विवादित 'पेगासस' को बंद करने और उसे बेचने पर विचार कर रही है. इस मामले से परिचित लोगों ने यह जानकारी दी. पेगासस हाल ही में भारत समेत कई देशों में जासूसी के आरोपों के चलते चर्चा में आई थी. लोगों ने अपनी पहचान न छापने की शर्त पर बताया कि कई इंवेस्टमेंट फंडों के साथ बातचीत हुई है. इसमें कंपनी को फंडिंग और पूरी तरह से बेचने पर चर्चा हुई है. देखें

Advertisement
Advertisement