Pfizer Pill for Omicron Treatment: देश-दुनिया में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. भारत में भी 65 से ज्यादा ओमिक्रॉन के मामले दर्ज किए जा चुके हैं. अगर आप भी इस स्ट्रेन से डरे हुए हैं तो अब आप खुश हो सकते हैं, क्योंकि अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने इसे लेकर बड़ा दावा किया है. फाइजर कंपनी ने दावा किया है कि उसकी एक्सपेरिमेंटल कोविड-19 पिल ओमिक्रॉन स्ट्रेन के खिलाफ प्रभावी हो सकती है. कंपनी ने कहा कि उसने 2250 लोगों पर अध्ययन किया था और इस अध्ययन के परिणाम अच्छे आए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.