Sea Water में आपने Dolphins को अठखेलियां करते हुए तो देखा ही होगा लेकिन क्या कभी Pink Color की Dolphin को देखा है? इन दिनों Social Media पर एक Video Viral हो रहा है जिसमें Very Rare Pink Dolphin को sea में गोता लगाते हुए देखा जा सकता है. एक Twitter User ने ये video share किया है. Pink Dolphin को देखकर लोग हैरान रह गए और इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे Amazing और Unbelievable बताया. International Union for Conservation of Nature (IUCN) ने Pink Dolphin species को 'अतिसंवेदनशील' जीव के रूप में classified किया है.