प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली और यूके के दौरे के बाद स्वदेश रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार 2 नवंबर की देर रात ग्लास्गो से भारत के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी को विदाई देने के लिए स्कॉटलैंड में रहने वाले भारतीय मूल के लोग बड़ी संख्या में होटल के बाहर जुट गए थे. पीएम मोदी एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले होटल के बाहर निकले और विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे भारतीय मूल के लोगों का अभिवादन किया. पीएम मोदी ढोल बजा रहे लोगों के बीच पहुंच गए और ढोल पर थाप भी लगाई.