G-20 Summit में शामिल होने Italy पहुंचे Prime Minister Narendra Modi ने Summit के आखिरी दिन Sunday को World Leaders के साथ ऐतिहासिक Trive fountain का Visit किया. ये Fountain Italy की Capital Rome में स्थित है. साथ ही सबसे अधिक देखे जाने वाले स्मारकों में से एक है. इसे Tourists काफी पसंद करते आए हैं. G-20 Italy ने Social Media पर इसकी जानकारी देते हुए एक Video भी Share किया है. जानें इस Fountain की खासियत.