scorecardresearch
 
Advertisement

'Air Hostess' की तर्ज पर 'Train Hostess', इन रेलगाड़ियों में मिलेगी Flight जैसी सुविधा

'Air Hostess' की तर्ज पर 'Train Hostess', इन रेलगाड़ियों में मिलेगी Flight जैसी सुविधा

Indian Railway के एक senior officer के हवाले से बताया है कि जल्दी ही premium ट्रेनों में Train Hostess service शुरू होने वाली है. खबर के अनुसार, यह service Vande Bharat Express, Gatimaan express और Tejas जैसी premium ट्रेनों में मिलेगी. Rajdhani Express और Duronto Express जैसी लंबी दूरी की premium ट्रेनों में यह service उपलब्ध नहीं होगी. Train Hostess के तौर पर सिर्फ महिलाओं की ही बहाली नहीं होगी. इस crew में पुरुष सदस्य भी होंगे. ये train hostess सिर्फ दिन के दौरान ही service देंगे. रात के समय इनकी duty नहीं लगाई जाएगी.

Advertisement
Advertisement