Jio Users Alert: Online scam काफी तेजी से बढ़ता देख Reliance Jio ने अपने customers को इस बारे में चेतावनी दी है. कंपनी की ओर से e-KYC scam से बचने के लिए कुछ tips भी दिए गए हैं. इससे पहले Bharti Airtel और Vodafone भी अपने customers के लिए चेतावनी जारी चुका है. Reliance Jio ने कहा e-KYC verification के नाम पर आने वाले calls या messages को respond ना करें. इसमें fraudsters यूजर्स को KYC verification के नाम पर किसी नंबर पर call करने के लिए कहते हैं. ऐसे fraud call से users को alert रहने की जरूरत है. KYC update करने के लिए अपने phone या PC पर किसी भी app को download ना करें. इससे users के device का access scammers तक पहुंच सकता है और उनका financial loss हो सकता है.