ये मिसाइल सिस्टम S 400 है. भारत के सबसे जिगरी देश रूस ने S400 की पहली खेप भारत भेज दी है. 20 दिसंबर को S 400 मिसाइल सिस्टम की पहली रेजिमेंट भारत पहुंची. बता दें एस-400 मिसाइल सिस्टम के लिए 5 अक्टूबर 2018 को रूस से करार किया गया था. भारत को ये मिसाइल सिस्टम मिलने से चीन बौखला गया है. और वो इसलिए क्योंकि इसका इस्तेमाल देश के उत्तरी क्षेत्र में चीन के खिलाफ कभी भी किया जा सकता है. देखें वीडियो.