अमेरिका की एक महिला ने सबसे बड़ा मुंह खोलकर Guinness World Records का खिताब अपने नाम किया है. ये महिला एक बार में एक apple को अपने मुंह में fit कर सकती है. सामंथा रैम्सडेल ने अपने मुंह के बड़े आकार को दिखाते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. वह 6.52 सेंटीमीटर (2.56 इंच) तक अपना मुंह खोल सकती हैं. इस महिला का नाम Samantha Ramsdell है और ये TikTok पर बेहद famous हैं. ये video देखकर जानिए world's largest mouth वाली इस महिला के बारे में.